नई दिल्ली । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में शादी न करवाने से नाराज एक युवक ने अपने बुजुर्ग पिता की दरांती से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त ओम प्रकाश (85) के रूप में हुई है। बड़ा बेटा जख्मी हालत में पिता को लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंचा था, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई। उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में क्राइम टीम और एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी वेद प्रकाश को गिरफ्तार कर घटना स्थल से वारदात में इस्तेमाल दरांती बरामद कर ली है। ओम प्रकाश अपने परिवार के साथ सुंदर नगरी, नंद नगरी में रहते थे। इनके परिवार में दो बेटे किशन पाल और वेद प्रकाश हैं। किशन पाल के यहां एक बेटा निखिल और बेटी ऋषि है। किशन और वेद प्रकाश का छोटा-मोटा काम है। वेद प्रकाश अविवाहित है। पिता उसकी शादी नहीं करवा रहे थे। इस बात पर वह पिता से झगड़ा करता था। करीब सात बजे वेद प्रकाश की अपने पिता से इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान वह रसोई में पहुंचा और वहां से सब्जी काटने वाली दरांती उठा लाया। इससे पहले कि परिजन उसे रोक पाते आरोपी ने पिता पर कई वार कर दिए। किशन ने किसी तरह भाई को रोका। बाद में निजी वाहन से पिता को लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंचा, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
Related Articles
Check Also
Close