मध्यप्रदेशराज्य

दस दिन में दो मौतों के बाद जागा प्रशासन

शहडोल जिले में दस दिन में आवारा सांड के हमले से दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद प्रशासन ने आवारा मवेशियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। पूरे जिले में 300 से अधिक मवेशियों को पकड़कर शहर से बाहर किया गया है। 

जिले के नगरीय निकायों की हांका गैंग ने सुबह-शाम आवारा मवेशियों को पकड़कर गौशाला व जंगलों मे छोड़ा। बीते दस दिन में सांड के हमले से जिले में दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद से ही शहडोल, बुढ़ार, धनपुरी, बकहो, जयसिंहनगर, ब्योहारी, बाण सागर में आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका शहडोल के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने शहरवासियों से अपील की है कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इसका प्रतिकूल प्रभाव जानवरों पर भी पड़ रहा है। इससे उनकी प्रवृत्ति में कुछ हिंसक व्यवहार पैदा हो गया है। हम लोगों को स्वयं इसका ध्यान रखना होगा। ऐसे जानवरो से दूरी बनाकर रखें। जब इन्हें कुछ खाने के लिए दें तो उनके पास न जाए बल्कि खाद्य सामग्री रखकर चुपचाप वहां से हट जाए।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button