बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। मवेशी तस्करी के मामले में दो साल से फरार आरोपित को मस्तूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।
डीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि 17 अगस्त 2022 को मवेशी तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 35 मवेशियों को मुक्त कराया। इस दौरान तस्करी करने वाले पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। मामले में जुर्म दर्ज कर फरार तस्करों की तलाश की जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने इकबाल कुरैशी, साहेब लाल कुर्रे और रोशन गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इधर बलौदाबाजार जिले के कोकड़ निवासी ट्रक मालिक हबीब खान फरार था। उसकी तलाश की जा रही थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित स्वजन से मिलने के लिए घर आया है। इस पर जवानों ने उसके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।