नई दिल्ली
*मोदी सरकार में तोखन साहू के केंद्रीय राज्यमंत्री बनने पर शिक्षाविद अरुण शिवम पटनायक ने की सौजन्य भेंट*
●छत्तीसगढ़ उजाला●
मोदी सरकार की तीसरी पारी में छत्तीसगढ़ के एकमात्र सांसद तोखन साहू को मंत्रिमंडल में स्थान मिला।बिलासपुर लोकसभा से चुनाव लड़कर पहली बार मे ही मोदी मंत्रिमंडल में तोखन साहू को जगह मिलना अपने आप मे बड़ी बात है।दिल्ली में तोखन साहू से बिलासपुर के शिक्षाविद अरुण शिवम पटनायक ने सौजन्य भेंट की।
साथ ही उनको इस उपलब्धि व इस बड़ी जिम्मेदारी की बधाई भी दी।अरुण शिवम पटनायक आरएसएस से जुड़े हुए है।साथ ही पार्टी फोरम में कार्य करते आ रहे है।पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ ही डी पुरंदेश्वरी से भी जुड़े हुए है।
दिल्ली प्रवास पर ही बिलासपुर के सांसद तोखन साहू से मुलाकात करए हुए मिठाई भी खिलाई साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से उनकी करीब आधे घंटे चर्चा भी हुई।