दो लाख के जेवर और अन्य सामान से भरे बैग को यात्री ने आटो में छोड़ा, पुलिस ने पहुंचाया मालिक तक
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। दो लाख के जेवर और अन्य सामान से भरे बैग को यात्री ने आटो में छोड़ दिया। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उन्हें अपनी गलती की जानकारी हुई। यात्री की शिकायत पर पुलिस ने जेवर और सामान से भरे बैग को खोज निकाला। जेवर और सामान से भरे बैग को एसपी रजनेश सिंह ने यात्री को सौंप दिया है।
एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि बेमेतरा जिले के नारायणपुर में रहने वाले अनिल डडसेना परिवार को लेकर रिश्तेदारी में जा रहे थे। वे तिफरा स्थित बस स्टैंड में उतरकर आटो से रेलवे स्टेशन गए। आटो से सामान उतारकर वे स्टेशन पहुंच गए। इसी दौरान उन्हें पता चला कि वे एक बैग आटो में ही भूल गए हैं। बैग में सोने के जेवर समेत करीब दो लाख का सामान है। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी अपने परिचित को देकर यातायात एएसपी नीरज चंद्राकर से मदद मांगी।
जेवर से भरे बैग के गुम होने की सूचना पर एएसपी चंद्राकर ने यात्री को आरक्षक संतोष राठौर के साथ यातायात कंट्रोल रूम भेजा। वहां मौजूद आरक्षक शेखर राजपूत ने यात्री के बताए अनुसार आटो की पहचान की। आटो की पहचान होने के बाद उसकी शहर भर में तलाश शुरू कर दी गई। इस बीच आटो चालक दूसरे यात्रियों को लेकर रेलवे स्टेशन से निकल गया था। आटो चालक की तलाश कर उससे जेवर और अन्य सामान से भरे बैग को लिया गया। एसपी रजनेश सिंह ने अपने कार्यालय में यात्री को सामान वापस कर दिया है।