कश्मीरी गेट के पास थाने के पीछे स्थित अवैध पार्किंग में खड़ी वाहनों में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसने डीसीपी, एसीपी ऑफिस और थाने तक को अपनी चपेट में ले लिया।
यहां का सरकारी दस्तावेज, फाइलें, एसीपी ऑफिस और एसएचओ ऑफिस का सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि आग देर रात 12 बजकर 45 मिनट पर लगी। जिसको भुझाने के लिए 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी।