मध्यप्रदेशराज्य

पीएफ की राशि जमा नहीं होने से नाराज हुए ड्राइवर-कंडक्टर

भोपाल में शुक्रवार को करीब 149 बसों का संचालन नहीं किया गया। दरअसल पीएफ की राशि जमा नहीं होने पर ड्राइवर और कंडक्टरों ने नाराजगी व्यक्ति की है। राजधानी में बसें नहीं चलने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई। कई रूटों पर उन्हें बसों का आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इधर, पीएफ की राशि को लेकर ही भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीसीएल) बस कंपनी मां एसोसिएट को नोटिस देने की बात कही है।

कंपनी ने 14 महीने से नहीं जमा कराई पीएफ की राशि

नाराज ड्राइवर और कंडक्टर्स ने बाग मुगालिया स्थित सिटी बस डिपो में प्रदर्शन भी किया। उनका कहना है कि संबंधित बस कंपनी ने करीब 14 महीने की पीएफ राशि जमा नहीं कराई है। यह अमानत में खयानत का मामला है। इसलिए तुरंत राशि दी जाए। इसके बाद ही बसें चलाएंगे।गौरतलब है कि भोपाल में कुल 368 सिटी बसें दौड़ती हैं। इनमें से आधी बसें नहीं चलने से कई रूट पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। वे बसों का इंतजार करते रहे। आधे घंटे के अंतराल में बस मिल सकी। उधर, डिपो में ड्राइवर और कंडक्टर्स ने प्रदर्शन भी किया।इस मामले में बीसीएलएल मां एसोसिएट बस कंपनी को नोटिस देकर जवाब मांगेगी। अफसरों का कहना है कि ड्राइवर और कंडक्टर्स की पीएफ राशि जमा कराना अनिवार्य है। राशि जमा नहीं कराना गलत है। इसलिए बस कंपनी को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।

News Desk

Related Articles

Back to top button