मध्यप्रदेशराज्य

गर्मी से परेशान हुए ‘ठाकुरजी’, भक्तों ने किया चंदन से श्रृंगार, गर्भगृह में लगा एसी

जालौर. हीट स्ट्रोक से सब परेशान हैं. इंसान तो क्या अब भगवान को भी गर्मी से बचाने के जतन करने पड़ रहे हैं. सिरोही के मुरलीधर जी मंदिर में ठाकुर जी की प्रतिमा पर चंदन के लेप से श्रृंगार किया गया है. भगवान के लिए यहां एसी भी लगवाया गया है. भगवान कृष्ण दुनिया के एक मात्र ऐसे देवता हैं जो दोस्त, सखा, बेटे, पिता, प्रेमी के रूप में पूजे जाते हैं. भगवान ठाकुर की सेवा अर्चना अनोखे ढंग से श्रद्धालु करते हैं. कहते हैं भगवान भाव के भूखे होते हैं. इसी भाव को देखकर भगवान का चंदन से श्रृंगार कर गर्भगृह में एसी लगाया गया है. इसे देखने दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्री कृष्ण के लिए की गई सेवा अर्चना आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

गर्भगृह में एसी
कहते हैं ठाकुर जी को चंदन अति प्रिय है. धार्मिक पुराणों के अनुसार चंदन पवित्र माना जाता है. चंदन की प्रकृति शीतल होती है. इसलिए इससे गर्मी में राहत मिलती है. मंदिर के पुजारी ने बताया भगवान को हर मौसम के अनुरूप कपड़े पहनाए जाते हैं. अभी गर्मी बहुत बढ़ गई हैं इसलिए उनके प्रिय और पवित्र चंदन के लेप से श्रृंगार किया जा रहा है. यहां हर साल गर्मी के 4 महीनो में भगवान के लिए एसी लगाया जाता है.
 

News Desk

Related Articles

Back to top button