खेल

म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले जाने ये बाते

पिछले कुछ साल में म्यूचुअल फंड में निवेश करने का चलन तेजी से बढ़ा है। इसमें काफी शानदार रिटर्न भी मिलता है। कई मशहूर हस्तियों ने भी सिस्टैमिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जादुई रिटर्न की कहानियां सुनाकर लोगों को म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। आज करीब 4 करोड़ लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं।आइए जानते हैं कि म्यूचुअल फंड में निवेश करना कितना सही है और निवेश करते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।यह किसी भी इन्वेस्टमेंट का पहला सबक है। आपको अपनी सारी बचत एक ही जगह नहीं लगानी चाहिए। खासकर, म्यूचुअल फंड जैसी स्कीम में तो बिल्कुल भी नहीं, जहां रिटर्न अमूमन शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव के अधीन होता है। अगर आप निवेश की शुरुआत भी कर रहे हैं, तो कम से कम दो फंड में निवेश करें।

एक ही म्यूचुअल फंड में निवेश करने में जोखिम अधिक रहता है। म्यूचुअल फंड की प्रकृति अलग-अलग होती है। इसका फर्क आपको रिटर्न में भी देखने को मिल सकता है। इसलिए अगर आप अलग-अलग फंड में निवेश करेंगे, तो किसी में कम रिटर्न भी मिलेगा, तो दमदार रिटर्न वाला फंड उसकी भरपाई कर देगा।म्यूचुअल फंड में निवेश करते वक्त ध्यान रखें कि आप किस तरह की स्कीम में पैसे लगा रहे हैं। आपको शुरुआत लार्ज कैप से करनी चाहिए। इसमें जोखिम कम होता है। फिर आप मल्टी या मिड कैप भी चुन सकते हैं। इनमें जोखिम थोड़ा अधिक होता है, लेकिन दमदार रिटर्न की गुंजाइश भी रहती है।

News Desk

Related Articles

Back to top button