बिलासपुर

बिलासपुर का छात्र विजय मंडल किर्गिस्तान में फंसा, डरे हुए हैं परिजन ने सरकार से लगाई ये गुहार, आज के बच्चें भावी भारत के भविष्य, किर्गिस्तान में फंसे प्रदेश के सभी छात्रों को सही सलामत वापस लाया जाए – पूर्व विधायक, शैलेश

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। प्रवासी छात्रों की पिटाई के बाद चर्चा में आए किर्गिस्तान में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मस्तूरी का रहने वाला मेडिकल स्टूडेंट विजय मंडल भी किर्गिस्तान में फंसा हुआ है। घटना के बाद से विजय और उसके माता दीपिका मंडल और पिता सुशांत मंडल डरे सहमे हुए हैं। लगातार उससे फोन पर उसका हालचाल जान रहे हैं।
विजय के परिजनों ने बताया कि ओश में भी स्थानीय युवा प्रवासी छात्रों को लेकर आक्रोशित हैं और उन्हें टारगेट कर रहे हैं। बीते 18 मई की शाम उनके हॉस्टल के बाहर कुछ प्रदर्शनकारी युवा इकट्ठे होकर हंगामा कर रहे थे जिससे हॉस्टल के छात्र घबरा गए थे।

कुछ देर बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हटाया और रातभर हॉस्टल के बाहर तैनात रही। विजय मंडल के माता पिता ने छत्तीसगढ़ सरकार से गुहार लगाई है। पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि किर्गिस्तान में फंसे प्रदेश के सभी छात्रों को सही सलामत वापस लाया जाए। आज के बच्चे ही कल के भावी भविष्य के प्रतीक हैं। सरकार को इसकी चिंता करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button