रायपुर
*ट्रैफिक जाम और पार्किंग समस्याओं से राहत दिलाने के लिए एक समग्र कार्ययोजना तैयार करने के दिए, बृजमोहन अग्रवाल ने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़ उजाला

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एनएचएआई, स्टेट हाईवे, लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर राजधानीवासियों को सड़क यातायात में होने वाली परेशानी, ट्रैफिक जाम और पार्किंग समस्याओं से राहत दिलाने के लिए एक समग्र कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।अधिकारियों से लंबित कार्यों की जानकारी मांगी जिन्हें आगामी लोकसभा सत्र के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उठाया जाएगा।उन्होंने इसके अलावा, स्वीकृत परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा लाखों नागरिकों की वर्षों पुरानी परेशानी को समाप्त करना, सुरक्षित व सुगम यातायात देना और रायपुर को आधुनिक राजधानी बनाना हमारा स्पष्ट लक्ष्य है।



