
कोरबा(छत्तीसगढ़ उजाला)-पोड़ी-उपरोड़ा तहसील के ग्राम रा.नि.मं. जटगा रावा हल्का क्षेत्र में पदस्थ पटवारी रवि शुक्ला की लापरवाही और मनमानी से किसान परेशान हैं। ग्राम केसलपुर निवासी आनंद कुमार तंवर, पिता विजेंद्र पाल सिंह ने कलेक्टर कोरबा को शिकायत पत्र सौंपकर पटवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आनंद तंवर ने बताया कि उनके भूमि खसरा बी-1 में डिजिटल हस्ताक्षर नहीं होने की जानकारी उन्होंने तीन माह पहले पटवारी को दी थी। इसके बावजूद पटवारी रवि शुक्ला ने न तो समस्या का समाधान किया और न ही कोई ठोस जवाब दिया। कई बार मिलने का समय और स्थान तय करने के बावजूद पटवारी स्वयं नहीं पहुंचे।
तंवर ने आरोप लगाया है कि कार्य पूर्ण कराने के बहाने पटवारी ने उनसे ₹1000 की नकद रिश्वत भी ली, लेकिन रिश्वत लेने के बाद भी उनका काम अधूरा ही पड़ा है।
ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी रवि शुक्ला किसानों की समस्याओं को सुलझाने के बजाय उन्हें दफ्तरों के चक्कर लगवाते रहते हैं। जाति, निवास, आमदनी जैसे प्रमाणपत्रों के लिए आवश्यक रिपोर्ट तैयार करने में भी वे टालमटोल करते हैं। बिना “नजराने” के किसी का काम नहीं होता।
धान खरीदी सीजन के बीच किसानों को अपने आवश्यक दस्तावेज बनवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे उनका सरकारी योजनाओं और खरीदी प्रक्रिया से जुड़ा कार्य प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पटवारी रवि शुक्ला की कार्यप्रणाली की गहन जांच कराई जाए और यदि आरोप सत्य पाए जाएं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसानों को इस तरह की परेशानियों से राहत मिल सके।




