*उजाला की ख़बर का असर: नौकरी का झांसा देकर आदिवासी युवती से दो लाख की धोखाधड़ी और अस्मत पर नज़र, एसपी के निर्देश पर एसईसीएल कर्मचारी पर अपराध दर्ज*
छत्तीसगढ़ उजाला -8909144444

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के बाकीमोंगरा थाना अंतर्गत रहने वाली एक आदिवासी लड़की ने SECL कर्मी दीनदयाल गुप्ता पर नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपये की ठगी की और उसका शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी से न्याय की गुहार लगाई। एसपी तिवारी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड की बलगी कॉलोनी में रहने वाले दीनदयाल (59 वर्ष), जो बलगी परियोजना में पंप ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं, पीड़िता की मुलाकात दीनदयाल गुप्ता से 20 मार्च 2025 को हुई थी। दीनदयाल ने उसे SECL में नौकरी लगाने का झांसा दिया और 5 लाख रुपये की मांग की। पीड़िता ने 2 लाख रुपये दीनदयाल को दे दिए, लेकिन न तो नौकरी लगी और न ही पैसे वापस मिले।
जब पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे, तो दीनदयाल ने उसे धमकी दी और जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि दीनदयाल ने उसे एक रात अपने साथ सोने के लिए ऑफर किया और जब उसने मना किया, तो उसने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
एसपी के निर्देश पर हुआ अपराध दर्ज
एक माह बीत जाने के बाद जब कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। आदिवासी लड़की न्याय की गुहार को लेकर पुलिस कप्तान तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने SECL कर्मी दीनदयाल गुप्ता पर बीएनएस की धारा 318(4), 74 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।




