छत्तीसगढछत्तीसगढ जनसंपर्क

आत्मनिर्भरता और आर्थिक बचत का सशक्त माध्यम सौर ऊर्जा: दिनेश कुमार सिंह….

रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता और आर्थिक बचत का सशक्त माध्यम बन रही है। इसी कड़ी में रायगढ़ शहर के माँ नगर कॉलोनी निवासी श्री दिनेश कुमार सिंह ने इस योजना का लाभ उठाकर प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री सिंह ने मई 2025 में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 5 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट अपने घर की छत पर स्थापित कराया। योजना की प्रक्रिया सरल एवं पारदर्शी होने के कारण उन्हें बैंक से ऋण भी सहजता से मिल गया। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी की तत्परता से उनका सोलर प्लांट समय पर चालू हुआ और निर्धारित अवधि में सब्सिडी राशि भी प्राप्त हो गई।

सोलर प्लांट आर्थिक रूप से लाभकारी

श्री दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पहले जहां उनका मासिक बिजली बिल लगभग 2500 रुपए से 3000 रुपए तक आता था, वहीं सोलर प्लांट चालू होने के बाद बिल में उल्लेखनीय कमी आई। जून माह में बिल माइनस 130 रुपए, जुलाई माह में माइनस 205 रुपए, अगस्त में 350 रुपए तथा सितंबर में 550 रुपए का बिल प्राप्त हुआ। अपने अनुभव साझा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सोलर प्लांट लगाना न केवल आर्थिक रूप से लाभकारी सिद्ध हुआ है, बल्कि अब उन्हें इस बात का भी संतोष है कि वे स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे रहे हैं।

हर घर सोलर, हर घर उजाला का लक्ष्य हो रहा है साकार

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से जहां एक ओर आमजन की आर्थिक बचत सुनिश्चित हो रही है, वहीं यह केंद्र सरकार के ‘हर घर सोलर, हर घर उजाला’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है।

News Desk

Related Articles

Back to top button