मध्यप्रदेश

सिवनी हवाला लूटकांड: SDOP पूजा पांडे और TI अर्पित भैरम सहित 11 पुलिसकर्मियों पर डकैती, अपहरण और षड्यंत्र का केस दर्ज


भोपाल/सिवनी(छत्तीशगढ़ उजाला)-
मध्य प्रदेश के सिवनी में 2.96 करोड़ रुपये की हवाला रकम लूटकांड मामले में आखिरकार बड़ी कार्रवाई हुई है। घटना के पांच दिन बाद एसडीओपी (SDOP) पूजा पांडे और बंडोल थाना प्रभारी (TI) अर्पित भैरम सहित 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि 6 पुलिसकर्मी अब भी फरार हैं।

लखनवाड़ा थाने में सभी पुलिसकर्मियों पर डकैती, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र के गंभीर आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है।

कैसे हुआ था पूरा मामला

8 और 9 अक्टूबर की दरमियानी रात SDOP पूजा पांडे ने NH-44 पर चेकिंग अभियान लगाया था। इसी दौरान नागपुर से जबलपुर जा रही एक गाड़ी से 2.96 करोड़ रुपये हवाला की रकम बरामद हुई थी।
आरोप है कि पूजा पांडे और उनकी टीम ने रकम कब्जे में लेने के बाद कोई कानूनी कार्रवाई किए बिना हवाला कारोबारियों को छोड़ दिया और रकम अपने पास रख ली।

अगले दिन हवाला कारोबारियों ने सिवनी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आया और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

आईजी की सख्त कार्रवाई

मामले के सामने आने के बाद आईजी प्रमोद वर्मा ने तत्काल एक्शन लेते हुए SDOP पूजा पांडे, TI अर्पित भैरम सहित 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
जांच की जिम्मेदारी पहले जबलपुर एएसपी आयुष गुप्ता को सौंपी गई थी।

बाद में, 13 अक्टूबर को आईजी प्रमोद वर्मा खुद सिवनी पहुंचे और जांच में कई त्रुटियां मिलने पर जांच का जिम्मा एएसपी (क्राइम) जितेंद्र सिंह को सौंप दिया।
इसके साथ ही विभाग के सीनियर अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।

हवाला कारोबारियों पर भी केस

11 अक्टूबर को हवाला कारोबारियों सोहन परमार, इरफान पठान और शेख मुख्तार के खिलाफ भी संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MPDA) की धारा 112(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

फिलहाल की स्थिति

अब पुलिस ने मंगलवार को SDOP पूजा पांडे और TI अर्पित भैरम सहित 11 पुलिसकर्मियों पर औपचारिक रूप से डकैती, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र का केस दर्ज किया है।
5 आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 6 फरार हैं।

इस घटनाक्रम के बाद सिवनी पुलिस और पूरे महकमे में भारी हलचल और दबाव का माहौल बना हुआ है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button