छत्तीसगढछत्तीसगढ जनसंपर्क

प्रधानमंत्री आवास से दशोदा को सिर्फ घर नहीं, खुशियों का संसार मिला….

रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जीवन में खुशियों की नई रोशनी लेकर आई है। यह योजना केवल पक्के घर का निर्माण नहीं, बल्कि आमजन के सपनों को साकार कर रही है। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जोरातराई की निवासी श्रीमती दशोदा यादव की जीवन यात्रा इसका प्रमाण है।

पूर्व में श्रीमती दशोदा कच्चे घर में निवासरत थीं, जहाँ बरसात के दिनों में पानी टपकने से उन्हें कठिनाई होती थी। सीमित आय और बार-बार छप्पर की मरम्मत के खर्च से परिवार की आर्थिक स्थिति प्रभावित होती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनका पक्का मकान बना है, जिससे उनका जीवन सुरक्षित और सम्मानपूर्ण हुआ है।

आवास निर्माण के साथ ही शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत उनके घर तक नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। मनरेगा के अंतर्गत 90 दिनों का रोजगार, वृद्धाश्रम पेंशन योजना तथा महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि प्राप्त हो रही है।

इसके अतिरिक्त खाद्यान्न सुरक्षा योजना के अंतर्गत उन्हें शासकीय उचित मूल्य दुकान से 35 किलोग्राम चावल प्राप्त होता है। श्रीमती दशोदा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह घर उनके परिवार के लिए नई उम्मीदों और खुशियों का आधार बन गया है।

News Desk

Related Articles

Back to top button