बिग ब्रेकिंग: जयजयपुर कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू पर 42.78 लाख रुपये के KCC घोटाले में FIR दर्ज

विधायक की काली करतूत! बैंक घोटाला और जालसाजी का संगीन आरोप
जांजगीर-चांपा(छत्तीशगढ़ उजाला)-छत्तीसगढ़ में एक बड़ी सियासी और आर्थिक हलचल सामने आई है। जयजयपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ सहकारी केंद्रीय बैंक चांपा और बम्हनीडीह से जुड़े गंभीर धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि वर्ष 2015 से 2020 के बीच, जब साहू जिला सहकारी समिति बम्हनीडीह में प्रबंधक थे, उन्होंने और एक विक्रेता मिलकर एक किसान परिवार से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन दिलाने के नाम पर 42 लाख 78 हजार रुपये का गबन किया।
पद का दुरुपयोग और ब्लैंक चेक से करोड़ों की ट्रांसफर
शिकायतकर्ता राजकुमार शर्मा (निवासी फरसवानी) ने बताया कि विधायक साहू और विक्रेता गौतम राठौर ने उनकी 50 एकड़ जमीन पर KCC लोन लेने की सलाह दी। लोन प्रक्रिया के दौरान आरोपियों ने चांपा के एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया और ब्लैंक चेक हासिल कर लिया।
पहला चरण – धोखाधड़ी : ब्लैंक चेक का इस्तेमाल करते हुए साहू ने 24 लाख रुपये अपने और पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर लिए।
दूसरा चरण – जालसाजी : इसके बाद आरोपियों ने राजकुमार शर्मा, उनकी माँ जयतिन शर्मा और पत्नी नीता शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशान बनाकर निकासी पर्चियों के जरिए कुल 42 लाख 78 हजार रुपये निकाल लिए।
विवादों का पुराना सिलसिला
बालेश्वर साहू का विवादों से पुराना नाता रहा है। हाल ही में उन्हें पड़ोसी से मारपीट के मामले में एफआईआर और गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा था। अब उन पर धारा 420, 467, 468, 471 और 34 भादवि के तहत गंभीर आर्थिक अपराध का मामला दर्ज हुआ है।
राजनीतिक हलचल
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस एफआईआर ने न केवल विधायक की व्यक्तिगत छवि को धक्का दिया है, बल्कि सहकारी बैंकिंग प्रणाली की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल चांपा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस कार्रवाई ने जयजयपुर और पूरे प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है।