*अक्टूबर में जशपुर में होगा छत्तीसगढ़ ओपन स्टेट लेवल चेस टूर्नामेंट

*सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी ले सकेंगे हिस्सा। 38 विजेताओं को मिलेंगे 2.51 लाख रुपए के नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी*
*कलेक्टर रोहित व्यास की पहल पर आयोजित हो रहा है टूर्नामेंट*
*एसडीएम विश्वासराव म्हस्के की अध्यक्षता में हुई चेस आयोजन समिति की बैठक*
जशपुर (छत्तीशगढ़ उजाला)-कलेक्टर रोहित व्यास की पहल पर अक्टूबर में जशपुर में छत्तीसगढ़ ओपन स्टेट लेवल चेस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ राज्य शतरंज संघ के मार्गदर्शन और गाईडलाइन का पालन करते हुए किया जा रहा है l 25 सितंबर को एसडीएम विश्वासराव मस्के की अध्यक्षता में टूर्नामेंट के लिए आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रतियोगिता आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत से चर्चा की गई। आयोजन समिति के सचिव जिला खेल अधिकारी समीर बड़ा सहित संजीव शर्मा ,श्रीमती कल्पना टोप्पो, अवनीश पांडेय, प्रदीप चौरसिया, श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला, सत्य प्रकाश तिवारी, पुरुषोत्तम बनर्जी और अरशद आलम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
चेस टूर्नामेंट जशपुर के बालाजी मंदिर के पास स्थित कम्युनिटी हॉल में 11 से 13 अक्टूबर तक चलेगा। टूर्नामेंट के दौरान प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ में रखना वर्जित रहेगा। टूर्नामेंट के पहले दिन पंजीकृत प्रतिभागियों को 11 अक्टूबर को प्रातः 9:30 बजे तक कम्युनिटी हॉल में उपस्थिति देनी होगी।
जिला प्रशासन के द्वारा सर्वप्रथम पंजीयन करने वाले 50 पुरुषो और 30 महिलाओं को डॉरमेट्री आधारित निःशुल्क आवास उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही प्रतिभागियों को रियायती दरों पर लॉज, होटल तथा टूर्नामेंट स्थल पर रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
ओपन टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। इसलिए इसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी सम्मिलित हो सकते हैं। पुरस्कार के रूप में विभिन्न श्रेणियां में कुल दो लाख इक्यावन हजार रुपए की नकद राशि और ट्रॉफी 38 विजेता प्रतिभागियों को प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
आयोजन समिति के जॉइंट सेक्रेटरी विनोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिले के निवासी टूर्नामेंट के लिए पंजीयन कर सकते हैं। जशपुर जिले के स्थाई निवासियों के लिए पंजीयन शुल्क ₹100 और अन्य जिलों के लिए निवासियों के लिए ₹500 रखा गया है। पंजीयन के लिए ऑनलाइन फॉर्म गूगल लिंक के माध्यम से जारी किया जाएगा । पंजीयन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक होगी । 6 अक्टूबर के बाद पंजीयन करने वाले प्रतिभागियों को 250 रुपए अतिरिक्त शुल्क देने पड़ेंगे। 9 अक्टूबर के बाद पंजीयन पुरी तरह बंद हो जाएगा।
पंजीयन के लिए समिति के सदस्य अवनीश पांडेय 7828697878 और प्रदीप चौरसिया 7587460009 से संपर्क किया जा सकता है।