बिलासपुर

तड़के ED की दबिश से बिलासपुर में सनसनी : मीनाक्षी ट्रेडर्स से जुड़े सुल्तानिया परिवार पर कार्रवाई

बिलासपुर(छत्तीशगढ़ उजाला)। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह-सुबह शहर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एजेंसी की टीम ने मीनाक्षी ट्रेडर्स से जुड़े सुल्तानिया परिवार के क्रांति नगर स्थित आवासीय और व्यावसायिक ठिकानों पर छापेमारी की। रायपुर से पहुंची टीम ने इलाके को घेरकर दस्तावेजों की गहन तलाशी और पूछताछ की शुरुआत की। इस अचानक हुई कार्रवाई से पूरे शहर में हलचल मच गई और व्यापारिक हलकों में चर्चाओं का माहौल बन गया।

महावीर नगर में कार्रवाई नहीं

जानकारी के अनुसार, सुल्तानिया परिवार का एक मकान महावीर नगर मंगला चौक के पास भी है, लेकिन वहां ED की टीम नहीं पहुंची। फिलहाल छापेमारी की कार्यवाही क्रांति नगर स्थित मकानों और ठिकानों तक ही सीमित रही।

जांच को लेकर कयास

सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई संदिग्ध वित्तीय लेन-देन और संभावित कोयला कारोबार में गड़बड़ियों से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, न तो मीनाक्षी ट्रेडर्स और न ही सुल्तानिया परिवार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है।

व्यापारियों में बेचैनी

बिलासपुर के कारोबारी वर्ग में यह छापेमारी चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है। अचानक हुई कार्रवाई से व्यापारी वर्ग सकते में है और आने वाले दिनों में जांच की दिशा व उसके प्रभावों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

अब भी जारी है तलाशी

फिलहाल ED की टीम क्रांति नगर स्थित मकानों के भीतर कागजातों की पड़ताल और पूछताछ में जुटी हुई है। कौन-से दस्तावेज जब्त किए गए हैं और यह कार्रवाई किस विशेष मामले से जुड़ी है, इस पर अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button