छत्तीसगढ

पत्रकार राहुल सिन्हा “स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़” के जिला अध्यक्ष बने…

रायपुर छत्तीसगढ़ उजाला

पत्रकारिता एवं पत्रकार हितों के लिए समर्पित भारत के सबसे बड़े और पुराने राष्ट्रीय संगठन “इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन ” से सम्बध्द “स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़” के जिला कार्यकारिणी की घोषणा एक सितंबर 2025 को की गई। सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी जिला रायपुर दिलीप साहू की अनुशंसा से प्रदेश अध्यक्ष पी सी रथ ने अनुभवी पत्रकार राहुल सिन्हा (आकाशवाणी) को जिला अध्यक्ष, जिला सचिव के पद पर लविंदर पाल सिंघोत्रा व कोषाध्यक्ष अमित बाघ (आईएनडी 24) को मनोनीत किया।

रायपुर जिला ईकाई में दो उपाध्यक्ष खोमन साहू ( विस्तार न्यूज) एवं अंबिका मिश्रा, दो सह-सचिव विक्की पंजवानी एवं वर्षा यादव ( झूठा सच ) बनाए गए हैं। जिला रायपुर के लिए मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सुधीर वर्मा ( स्वदेश न्यूज ) तथा जिज्ञासा चंद्रा (साधना न्यूज) को दिया गया है।

राजधानी रायपुर जिला कार्यकारिणी सदस्यों में अजय रघुवंशी, आकाश शुक्ला, अंकुश शर्मा, निधि प्रसाद, स्वप्निल गौरखेड़े, स्नेहिल सराफ, श्रवण तम्बोली, खुशबू ठाकरे, हिमांशु पटेल, कुलभूषण ठाकुर, मोनिका दुबे शामिल हैं।

संगठन सचिव सुधीर आज़ाद तम्बोली ने बताया कि संगठन विस्तार के लिए प्रदेश भर में सदस्यता अभियान जारी है, जिसमें रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों से सदस्य जुड़ते जा रहे है, रायपुर जिला पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी की घोषणा पश्चात अब जल्द ही सभी जिलों में कार्यकारिणी गठित किया जा रहा है।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button