छत्तीसगढ
*हिंदू रहेगा तो ही देश बचेगा घर वापसी ही अखंड भारत का एकमात्र मार्ग है*……*.विश्व हिंदू महासंघ…*

*हिंदू रहेगा तो ही देश बचेगा घर वापसी ही अखंड भारत का एकमात्र मार्ग है.इसी विचार के साथ विश्व हिंदू महासंघ छत्तीसगढ़ में कार्य संपादित कर रहा है. दिनाँक 30/06/2025 को विश्व हिन्दू महासंघ के द्वारा बिलासपुर छत्तीसगढ़ के तीन पुस्तो से ईसाई रहे शिरील भाष्कर को शुद्धिकरण मंत्र, गंगाजल पिलाकर और रुद्राक्ष जनेऊ पहनाकर हिन्दू धर्म में घर वापसी कराया गया.
इस कार्यक्रम में प्रदेश संरक्षक श्रीचक्र महामेरु पीठाधिपाती अनंत श्री विभुषित श्री सच्चिदानंद तीर्थ जी महाराज जी प्रदेश अध्यक्ष सुमित विधानी जी प्रदेश संगठन मंत्री सौरभ सिंह जी संस्कृति एवं संस्कार प्रदेश समन्वयक डॉ. श्री कौशल किशोर दूबे जी एवं बड़ी संख्या में संगठन के सदस्यों की उपस्थिति रही.