छत्तीसगढराज्य

स्प्राइट की बोतल में शराब मिलाकर विद्यालय में पीता था प्राचार्य, तत्काल प्रभाव से निलंबित

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बालोद (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के डौंडी विकासखंड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला चिपरा के प्रधानाध्यापक सरजूराम ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन पर स्कूल के कक्ष में स्प्राइट की बोतल में शराब मिलाकर सेवन करने का आरोप है। यह शिकायत भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा ने की थी, जिन्होंने शिक्षक का वीडियो भी साझा किया था।
सिविल सेवा अधिनियम के तहत कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले ने बताया कि 24 जून 2025 को सरजूराम ठाकुर को स्कूल कक्ष में शराब का सेवन करते पाया गया। इस कृत्य को विभाग की छवि धूमिल करने वाला माना गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी, डौंडी की अनुशंसा के आधार पर, ठाकुर का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1), (2), (3) के उल्लंघन और गंभीर कदाचार की श्रेणी में पाया गया। इसके तहत छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के अंतर्गत उन्हें निलंबित किया गया।

भाजपा नेता ने उठाया था मुद्दा

योगेंद्र सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया और शिक्षक को शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद उन्होंने वीडियो जारी कर शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज की। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की गई। सिन्हा ने कहा, ‘शिक्षा का मंदिर ऐसी हरकतों के लिए नहीं है। यह किसी शिक्षक को शोभा नहीं देता।’

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button