बिलासपुर

*व्यापारी से लाखों की मांग के आरोप में सिविल लाइन पुलिस ने दो कथित पत्रकारों पर किया अपराध दर्ज…*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। बिलासपुर में व्यापारी से दो लाख रुपये रिश्वतखोरी की मांग के आरोप में दो कथित पत्रकारों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने भयादोहन का अपराध दर्ज किया है।

दरअसल, पीड़ित सौरभ पांडे का आरोप है कि शादाब और जफर ने उनके खिलाफ फर्जी खबरें प्रकाशित कीं और छवि को नुकसान पहुंचाया। जब उन्होंने इसका विरोध किया। तो खबर न लिखने के लिए दो लाख रुपए की मांग की। फैज नगर निवासी शादाब खान और सरकंडा निवासी एस.एम. जफर पर व्यापारी सौरभ पांडे से मौखिक रूप से दो लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगा है। सूत्रधार बताते हैं कि दोनों आरोपी जमीन का कारोबार भी करते हैं और एक दैनिक समाचारपत्र से भी ताल्लुकात रखते हैं। सौरभ पांडे ने एसएसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की थी। इसके बाद सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384 के तहत मामला कायम किया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। दोनों कथित पत्रकारों के खिलाफ भयादोहन का मामला दर्ज कर सिविल लाइन पुलिस मामले को जांच लिया है।

Related Articles

Back to top button