बिलासपुर

*शिवनाथ नदी में कार अनियंत्रित होकर कार गिरी, मौके पर पुलिस बल मौजूद*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

सिमगा (छत्तीसगढ़ उजाला)। बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह लगभग 8:30 बजे एक दर्दनाक हादसा तब हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी में गिर गई। स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत कार सवार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कार में सवार केवल एक ही व्यक्ति था, जिसे बचाया नहीं जा सका।

जेसीबी की मदद से निकाली गई कार

हादसे की सूचना मिलने पर कार को जेसीबी और हाइड्रा की मदद से नदी से बाहर निकाला गया। सूचना पाकर सिमगा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में सहयोग किया। इसके बाद बेमेतरा पुलिस को सूचित किया गया, जिसके पहुंचने पर सारी सामग्री उनके सुपुर्द कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button