*दो साल के भीतर 16 लाख रुपये के अवज में 30 लाख वसूले और भी रुपए की लिए बना रहा था दबाव, पुलिस ने शिकायत पर भेजा जैल*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सरकंडा थाना क्षेत्र में डॉक्टर ने जरूरत पड़ने पर दो साल के भीतर 16 लाख रुपये कर्ज में लिए। उन्होंने ब्याज समेत करीब 30 लाख लौटा दिए। इसके बाद भी सूदखोर अपने साथियों को लेकर डॉक्टर से 27 लाख रुपये की मांग कर रहा है।
मना करने पर वह अपने साथियों को लेकर डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दे रहा है। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सरकंडा के ड्रीम इंपिरिया में रहने वाले डॉक्टर संजय बंजारे सरकारी अस्पताल में पदस्थ हैं। उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं।
डॉक्टर ने बताया कि तीन साल पहले दोस्तों सागर और चंद्रप्रकाश के माध्यम से आशीष टंडन से मुलाकात हुई थी। तब उन्हें पता चला कि आशीष ब्याज पर रुपये देता है। डॉक्टर ने 2022 में घरेलू जरूरतों के कारण आशीष टंडन से चार लाख रुपये उधार लिए। इसके बाद 2023 में उन्होंने अलग-अलग किस्तों में कुल 16 लाख रुपये का कर्ज लिया।
अलग-अलग धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया केस
डॉक्टर ने बताया कि वे ब्याज समेत अब तक वह 30 लाख रुपये लौटा चुके हैं। इसके बाद भी आशीष 27 लाख रुपये और मांग रहा है। आशीष टंडन, मनोज बंजारा और जितेंद्र बंजारा लगातार दबाव बना रहे हैं। उन्होंने डॉक्टर को 20 मार्च को महाराणा प्रताप चौक पर बुलाकर घेर लिया।
इस दौरान उन्होंने रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। रविवार को मनोज बंजारा ने फोन कर पांच लाख रुपये मांगे। रुपये नहीं मिलने पर पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी। उसी रात आशीष टंडन और मनोज बंजारा उनके घर में घुस गए।
सड़क पर उनका साथी सूरज सोनवानी पहरा दे रहा था। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने कर्जा एक्ट समेत अलग-अलग धाराओं में जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
खुद को बताया बलौदाबाजार अग्निकांड का हीरो
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि आरोपित आशीष टंडन और उसके साथी लगातार परेशान कर रहे हैं। आरोपित जितेंद्र बंजारा और उसके साथियों ने डॉक्टर को मारकर उनके परिवार से रुपये वसूल लेने के धमकी दी।
इस दौरान उसने खुद को बलौदाबाजार अग्निकांड का हीरो बताया। उसने बताया कि वह अभी जेल से छूटकर आया है। वह किडनी बेचकर रुपये वसूल लेने की धमकी दे रहा था।
तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल
सरकंडा टीआई निलेश पांडेय ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर जुर्म दर्ज कर आरोपित युवकों की तलाश की गई। पुलिस ने मामले में शामिल आशीष टण्डन (34) निवासी टण्डनबाड़ा तालापारा, मनोज बंजारा (26) निवासी गुरु घासीदास मंदिर के पास जरहाभाठा और सूरज सोनवानी (34) को पकड़ लिया।
पूछताछ के बाद तीनों आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपित युवकों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। इधर, मामले में शामिल अन्य आरोपित की तलाश की जा रही है।