बिलासपुर

*पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक ने पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बिल्हा विधानसभा में जनपद पंचायत पथरिया के सरपंच एवं अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं की ली अहम बैठक*

*कौशिक ने अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए किया प्रेरित*

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभठ्ठा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत मोहभठ्ठा में प्रधानमंत्री मोदी की आमसभा को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के जनपद पंचायत पथरिया के सरपंच एवं अधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं की अहम बैठक ली। श्री कौशिक ने बैठक में कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही उपस्थित सरपंच एवं अधिकारियों को जिम्मेदारियों से अवगत कराया साथ ही इस बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों, क्षेत्रवासियों को आमंत्रित करने और विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की साथ ही कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हमने बनाया है हम ही संवारेंगे के नारे को जनता ने साकार किया है। आप सभी को उनके विश्वास पर खरा उतरना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिलासपुर आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं एवं आमजन को शामिल होने का आग्रह किया।

श्री कौशिक ने कहा की उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का जोश, समर्पण और संगठनात्मक शक्ति यह भरोसा दिलाती है कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम नए कीर्तिमान स्थापित करेगा और क्षेत्रवासियों के लिए अविस्मरणीय अवसर बनेगा। श्री कौशिक ने कहा कि करोड़ों की सौगात देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं, उनका आगमन यादगार बने और ऐतिहासिक बने इसके लिए हमे जोरो शोरो से तैयारी करनी है यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक और शानदार कार्यक्रम् होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button