*उपमुख्यमंत्री के शहर में धर्मान्तरण का चल रहा काम…..मामलें की शिकायत पहुंची कोतवाली…..पुलिस ने डेनियल.आशीर्वाद बघेल और सुहास के ऊपर अपराध किया पंजीबद्ध…..*

छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में हर दिन धर्मान्तरण के मामलों की जानकारी सामने आ रही हैं.ईसाई धर्म अपनाने के लिए हिन्दुओं को प्रलोभन देने का काम खुलकर किया जा रहा हैं.प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मान्तरण का काम खुलकर किया जा रहा है.छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री के शहर में खुलकर यह काम ईसाई समुदाय के लोगों के द्वारा किया जा रहा हैं.ऐसी स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में बिलासपुर में इनकी आबादी बहुत ज्यादा हो जाएगी.
ऐसा एक मामला बिलासपुर में आमने आया है जिसमें टिकरापारा निवासी श्रीमती प्रभा तिवारी ने सिटी कोतवाली में प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मान्तरण का काम किया जा रहा हैं.इसमें तीन लोगों के नाम सामने आए हैं.जीजाय डेनियल.आशीर्वाद बघेल और सुहास नाम के लोगों के द्वारा प्रार्थना सभा में हिन्दुओं को प्रलोभन देकर ईसाई बनाने का काम किया जा रहा है.मामले पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया हैं.अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की जानकारी सामने नहीं आई हैं.
न्यायधानी में खुलकर धर्मान्तरण का काम ईसाई मिशनरी के द्वारा किया जा रहा है.शहर के मध्य क्षेत्र राजेंद्र नगर सहित कई जगहों पर धर्मान्तरण का काम हो रहा हैं.साय सरकार में उपमुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर शहर में ही रहते है. अब इससे ही कल्पना की जा सकती है कि इन मिशनरी वालों को किसी का भी डर नहीं हैं.भाजपा की सरकार में बढ़ते धर्मान्तरण के मामलों को लेकर हिन्दू वादी संगठन भी आवाज उठा रहा हैं पर इस मामलों में क्या कार्रवाही प्रशासन करेगा यह देखना बाकी है.