छत्तीसगढ

15 अप्रेल से महाराष्ट्र से हटेंगे परिवहन चेकपोस्ट, छग पर बढ़ेगा दबाव एआईएमटीसी लिखेगा पीएम व केन्द्रीय गृहमंत्री को पत्र….. सीएम साय से भी मुलाकात करेगा प्रतिनिधिमंडल……*

●रायपुर छत्तीसगढ़ उजाला●

महाराष्ट्र से परिवहन चेकपोस्ट 15 अप्रैल तक हटा दिए जाएंगे। ट्रक मालिकों, ट्रांसपोर्टरों के बड़े संगठन एआईएमटीसी ने इसका स्वागत करते हुए दावा किया कि अब भाजपा शासित राज्यों में से केवल छत्तीसगढ़ में ही चेकपोस्ट चल रहे हैं। इन्हें खत्म करने बड़ी रणनीति बनाई जाएगी। जल्द ही पीएम नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत अन्य प्रमुख जनों से इस मुद्दे पर मुलाकात की जाएगी।

एआईएमटीसी कोर कमेटी के चेयरमैन मलकीत सिंह बल के मुताबिक महाराष्ट्र के सीएम श्री फड़णवीस ने दो मार्च को ट्रांसपोर्ट भवन के शिलान्यास समारोह के दौरान 15 अप्रैल 2025 तक चेकपोस्ट समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं। श्री बल के मुताबिक चेकपोस्ट समाप्त करने से माल और यात्रियों की निर्वाधआवाजाही होगी। आर्थिक विकास व व्यापार को मिलेगा बढ़ावा।परिवहन में अनावश्यक रुकावटें और मैन्युअल हस्तक्षेप खत्म होने से आर्थिक विकास और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। लॉजिस्टिक्स लागत में कमी आएगी और व्यापार करने में आसानी होगी। उन्होंने इसे संगठनों की एकजुटता की जीत बताया है। एआईएमटीसी कोर कमेटी के चेयरमैन ने कहा कि जल्द ही छग में चल रहे चेकपोस्ट के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा। जनवरी में श्री गडकरी की मौजूदगी में सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों व अधिकारियों की बैठक में भी चेकपोस्ट हटाने का प्रस्ताव पारित करके भेजा जा चुका है। महाराष्ट्र सीएम के निर्देश की खबर लगते ही छत्तीसगढ़ के ट्रक मालिकों व ट्रांसपोर्टरों का उत्साह बढ़ा है। यहां से संगठनों के केन्द्रीय नेतृत्व को बधाई देने का सिलसिला जारी है। वहीं छत्तीसगढ़ में ट्रांसपोर्टरो के आंदोलन की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है।

 

●छत्तीसगढ़ में आज भी चल रहे है चेकपोस्ट……●

छत्तीसगढ़ में परिवहन चेक पोस्ट आज भी चालू है।पूर्व की रमन सरकार में चेक पोस्ट बंद हो गए थे।इसको को भूपेश सरकार ने सत्ता में आते ही शुरू कर दिया था।परिवहन चेक पोस्ट में आज भी खुलकर वसूली का काम हो रहा है।इन चेक पोस्टो में अक्सर ट्रक वालो का विवाद भी सामने आता है।कुछ दिन पहले पाटेकोहरा (राजनांदगांव) चेकपोस्ट में एक ट्रक ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था।जिसमे एक ट्रक ड्राइवर चेक पोस्ट में रहने वाले पुलिस वालों की मनमानी का विरोध किया था।इस वीडियो में अपने ऊपर तेल छिड़क कर आत्महत्या करने की बात बोल रहा था।इन मामलों को दबाने का काम बखूबी किया जाता रहा है।ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कहना है कि बहुत बड़े पैमाने पर इन परिवहन चेक पोस्ट में काली कमाई की जा रही है।हमको काम करने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।अब हम लोग अपनी समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में चेक पोस्ट बंद करने की बात कही थी।पर आज सवा साल के बाद भी साय सरकार ने परिवहन चेक पोस्ट को बंद नही किया है।हम लोग प्रधानमंत्री व गृहमंत्री तक भी अपनी बात को लेकर जाएंगे।इसके लिए हम आंदोलन भी करेंगे।कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्टर भी अब सरकार से दो दो हांथ करने के मूड में आ चुका है।अब छत्तीसगढ़ में सरकार परिवहन चेक पोस्ट को बंद करेगी या नही यह देखना बाकी है।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button