*बांग्लादेशी घुसपैठियों पर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन…..क्या छत्तीसगढ़ की पुलिस भी अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों पर करेगी कार्रवाही…..???*

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, अवैध रूप से रहने वाले 5 लोगों को किया गया डिपोर्ट…छत्तीसगढ़ में कब होगी घुसपैठियों की जांच…..?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने अवैध रूप से रहने वाले 5 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है और वापस भेज दिया है. द्वारका जिले के डीसीपी के अंकित कुमार के मुताबिक अब तक 500 लोगों का वेरिफिकेशन किया जा चुका है. डीसीपी ने कहा कि उनकी टीम इलाके में कई जगहों पर वेरिफिकेशन कर रही है।
सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ में भी बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठियों का रहना हो रहा है।सरगुजा से लेकर बस्तर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में इनकी संख्या बड़े पैमाने पर है।क्या अब प्रदेश की पुलिस इस मामले पर कार्रवाही करेगी।शहरों में अचानक नारियल पानी बेचने वालों का ठेला इतनी संख्या में बढ़ गया।आखिर ये लोग कौन है इनका वेरिफिकेशन भी हुआ है कि नही।शहर से गाँव तक इनकी संख्या पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय बढ़ी थी।साय सरकार को अन्य राज्यो की तरह यहाँ भी जांच का आदेश देना चाहिए।शहरों में इनकी बड़ी तादाद पहुँच चुकी है।इन सभी का आधार कार्ड कहा से बना है इन सभी की जांच होनी चाहिए।
●अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे●
जिन लोगों की पहचान हुई उसमें मोहम्मद शाहिद और नजरुल शेख शामिल हैं. इसके अलावा यहां एक महिला और दो बच्चे भी थे. पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये लोग अवैध तरीके से हिंदुस्तान में दाखिल हुए थे. पुलिस ने जब उनकी तलाशी लेनी शुरू की और उनके मोबाइल फोन और दूसरे दस्तावेजों की जांच करने लगी, तब ये बात साफ हो गई कि ये बांग्लादेश के रहने वाले हैं. बता दें कि जिन पांच लोगों को द्वारका पुलिस ने पकड़ा है यह सभी बांग्लादेश के बगैरहट इलाके के रहने वाले हैं.
रायपुर,बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में इनकी संख्या अचानक बढ़ने के पीछे कौन लोग शामिल थे यह सब जांच का विषय है।सूबे के मुखिया को इस मामले पर तत्काल कार्रवाही करने की आवश्यकता है।आज पूरे प्रदेश में इनकी संख्या बहुत ज्यादा हो चुकी है।पानी पूरी बेचने वालो की संख्या शहरों में बहुत ज्यादा हो गयी है।शहर में बढ़ईगिरी का काम हो या टेंट वालो के यहाँ काम करने वाले कारीगर हो इन सभी की जांच करने की आवश्यकता है।अन्य राज्यो की तरह इनको निकालने की आवश्यकता है।अब हमारी पुलिस इस काम को कब करेगी यह देखना बाकी है।