बिलासपुर

यातायात पुलिस और नगर निगम दस्ता ने यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों पर की कार्रवाई, सामान भी जब्त किए गए

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। यातायात पुलिस और नगर निगम ने गुरुवार को अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान चलाया। यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई और कुछ दुकानदारों के सामान भी जब्त किए गए। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर बिलासपुर में यातायात पुलिस और नगर निगम के अतिक्रमण निवारण दस्ते द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य उन व्यापारियों पर प्रभावी कार्रवाई करना है, जो सार्वजनिक रास्तों पर पसारा लगाकर ठेले और विक्रय योग्य वस्तुएं रखते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है।
एडिशनल एसपी नीरज कुमार चंद्राकर ने बताया कि गुरुवार को यातायात पुलिस की टीम ने डीएसपी ट्रैफिक संजय साहू के नेतृत्व में नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ मिलकर यह अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी प्रवीण शर्मा, संतोष वर्मा और शिव बहादुर सहित अन्य ट्रैफिक पुलिस और निगम के अधिकारी शामिल रहे। सुबह 10:00 बजे से शुरू हुए इस अभियान में नेहरू चौक-बाल उद्यान मार्ग, मंदिर चौक, राजीव गांधी चौक, तिफरा ओवर ब्रिज, तिफरा बाजार और हाईटेक बस स्टैंड क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसके बाद शाम में डीएसपी ट्रैफिक संजय साहू ने अपनी टीम के साथ पैदल मार्च करते हुए जेल तिराहा, बृहस्पति बाजार, देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, बाल्मीकि चौक, बिलासा चौक और मछली मार्केट तक अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस अभियान के तहत कई अवैध ठेले, गुमटियां और अन्य विक्रय योग्य वस्तुएं को हटाने की कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस और नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि शहर में यातायात की स्थिति सुचारू बनी रहे और जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

नीरज चंद्राकर, एएसपी ट्रैफिक

Related Articles

Back to top button