मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी द्वारा जारी किए आरोपपत्र को बताया झूठ का पुलिंदा

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के पहले बीजेपी द्वारा आज राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ कर्जमाफी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर आरोपपत्र जारी किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी द्वारा जारी किए आरोपपत्र को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि जिन लोगों ने अपने 15 साल की राज्य सरकार का व केंद्र की 5 वर्ष की सरकार का आज तक हिसाब-किताब नहीं दिया, वह कांग्रेस की करीब 4 माह की प्रदेश सरकार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी के सभी आरोपों को नकराते हुए कहा कि इस पूरे आरोप पत्र में एक भी आरोप सच नहीं है। साथ ही कहा कि अच्छा लगता कि बीजेपी इस आरोप पत्र में कोई सच्चे आरोप सामने लाती और हमारी कोई नाकामयाबी सामने लाती तो हमें उसे सुधारने का मौका मिलता। वहीं बीजेपी द्वारा लाए गए आरोप-पत्र में प्रदेश में बिजली संकट की बात को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त बिजली है। बता दें कि बीजेपी ने आज कर्जमाफी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य की कमलनाथ सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए एक आरोपपत्र जारी किया है। जिसमें अनेक आरोपों का जिक्र है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, वरिष्ठ नेता प्रभात झा और प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता में आरोपपत्र जारी किया। जिसमें बताया गया है कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ ही प्रत्येक वर्ग के साथ वादाखिलाफी की। वहीं बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के ऋण माफ नहीं किए। नौजवान और श्रमिक भी इस सरकार की नीति से परेशान है। बिजली की समस्या भी शुरू हो गयी है। राज्य सरकार तबादला उद्योग में व्यस्त रही। सरकार लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे पा रही है।

Related Articles

Back to top button