खेल

आइपीएल 2019:मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरकर अगला मैच खेलने के लिए तैयार

मुंबई। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2019 के तहत शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच के पहले खुशखबरी आई जब यह बताया गया कि कप्तान रोहित शर्मा मैच में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। रोहित पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। यह मैच बुधवार को खेला गया था। वे आईपीएल के इतिहास में अपनी टीम की तरफ से पहली बार कोई मैच खेलने का मौका चूके थे। उन्हें मंगलवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान यह चोट लगी थी। रोहित की फिटनेस के बारे में पूछने पर मुंबई इंडियंस के निदेशक (क्रिकेट आॅपरेशन्स) जहीर खान ने बताया कि रोहित शर्मा शनिवार को राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। वे इस मैच में खेलने को लेकर आश्वस्त हैं जो टीम के लिए शुभ संकेत हैं। रोहित ने शुक्रवार को वानखेडे स्टेडियम में कुछ देर बैटिंग की प्रैक्टिस की।

Related Articles

Back to top button