छत्तीसगढ़

दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, माता का आशीर्वाद लिया और बस्तर के साथ छत्तीसगढ़ के विकास की मनोकामना की

जगदलपुर। लोकसभा चुनाव के लिए बस्तर का दो दिवसीय दौरे की शुरूआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना कर की। मंत्री कवासी लखमा और बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के साथ मंदिर पहुंचे भूपेश बघेल ने मंदिर में मत्था टेककर माता का आशीर्वाद लिया और बस्तर के साथ छत्तीसगढ़ के विकास की मनोकामना की। इस अवसर पर सीएम बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रि व हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का फोकस बस्तर पर है। यही वजह है कि लगातार कांग्रेस के बड़े नेताओं का बस्तर में दौरा हो रहा है। विधानसभा चुनाव में मिली जोरदार सफलता के बाद फरवरी महीने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बस्तर का दौरा किया था, लोहंडीगुड़ा विकासखण्ड के धुरागांव में आयोजित आदिवासी कृषक अधिकार सम्मेलन में आदिवासियों को संबोधित करने के साथ टाटा स्टील से वापस ली गई जमीन किसानों को वापस की गई थी। गौरतलब है कि बीते दो दशक से यह सीट भाजपा के कब्जे में है। विधानसभा चुनाव 2018 में बस्तर के आदिवासियों ने कांग्रेस को थोक में समर्थन दिया था, जिसका परिणाम रहा कि बस्तर लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकूट, बीजापुर, कोंटा और दंतेवाड़ा में केवल दंतेवाड़ा की सीट भाजपा जीत पाई थी, शेष सातों सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी।

Related Articles

Back to top button