व्यापार

आरबीआई ने इस रविवार दिया बैंक खुले रखने का आदेश, जानिए क्या है वजह

रायपुर। वित्तीय वर्ष की समाप्ति याने 31 मार्च को रविवार होने के बाद भी देश भर में शासकीय बैंक खुले रहेंगे। इस आशय का निर्देश आरबीआई ने जारी कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को रविवार का अवकाश है। लेकिन केन्द्रीय रिजर्व बैंक ने इस दिन देश के सभी शासकीय बैंकों को बैंक खुले रखने और दैनिक कामकाज निपटाने का निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के पीछे मुख्य वजह यही है कि शासकीय कामकाज और सरकारी लेनदेन वाली बैंक के बंद रहने से कामकाज प्रभावित न हो, लिहाजा आरबीआई ने बैंक खुला रखने और नियमित कामकाज जारी रखने का गाइडलाइन जारी कर दिया है। सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए सभी पे एंड एकाउंट कार्यालय 30 मार्च को रात 8 बजे तक तथा 31 मार्च रविवार को शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे।

Related Articles

Back to top button