देश

राफेल के भारत आने के बाद भारतीय वायुसेना बेहद मजबूत हो जाएगी – एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ

चंडीगढ़ – राफेल विमानों को लेकर देश में भले ही जमकर राजनीति हो रही है लेकिन इंडियन एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ का मानना है कि राफेल के भारत आने के बाद भारतीय वायुसेना बेहद मजबूत हो जाएगी। धनोआ ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप में राफेल जेट्स सबसे बेहतर लड़ाकू विमान हैं। इनके भारतीय बेड़े मे शामिल होने के बाद पाकिस्तान लाइन आॅफ कंट्रोल के नजदीक आने की जुर्रत भी नहीं करेगा।एएनआइ से खास बातचीत करते हुए भारतीय वायुसेना प्रमुख ने कहा कि राफेल के आने के बाद भारत की हवाई सुरक्षा में इजाफा हो जाएगा और पाकिस्तान एलओसी में कहीं भी पास आने की कोशिश नहीं करेगा। वर्तमान में भारतीय वायुसेना की क्षमताओं का पाक के पास कोई जवाब नहीं है। यूएस द्वारा तैयार किए गए चार चिनूक हैलीकॉप्टर के इन्डक्शन प्रोग्राम में चीफ ने ये बात कही।बता दें कि भारत को मिलने वाले 36 राफेल लड़ाकू विमानों की डील के तहत इंडियन एयर फोर्स को तय शेड्यूल के मुताबिक सितंबर में राफेल विमान मिलेंगे। राफेल विमान में हवा से हवा में 150 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल मेटेओर की क्षमता है।

Related Articles

Back to top button