छत्तीसगढ

अगले माह होंगे छत्तीसगढ़ में पंचायत व निकाय चुनाव….

●छत्तीसगढ़ उजाला●

●रायपुर●

प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के लिए 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी तो वही 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को मतगणना होगी इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भी चुनाव की घोषणा कर दी गई है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17 20 और 23 फरवरी को होंगे।

तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे इसके लिए 27 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तो वही छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने बोर्ड परीक्षा के पहले चुनाव को संपन्न करने का निर्णय लिया है 10 नगर निगम ,नगर पालिका 49,नगर पंचायत 114 मैं मतदान होगा तो पंचायत चुनाव तीन चरण में 17,20 और 23 फरवरी को मतदान और उसी दिन मतगणना होगी। 24 फरवरी तक चुनाव संपन्न हो जाएगा।पंचायत….. 27 जनवरी से नामांकन 3 फरवरी तक चलेगी। वही नगरीय निकाय के नामांकन प्रक्रिया की बात करें तो 22 जनवरी से शुरू होकर यह 29 जनवरी तक चलेगी तो 31 जनवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन होगा क्योंकि मार्च महीने से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है ऐसे में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग बोर्ड परीक्षा के पहले ही चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करा लिया जाएगा ।

जिससे चुनाव कार्य किसी तरह से प्रभावित न हो बिलासपुर नगर निगम की बात करें तो यहां कुल 70 वार्ड है जिसमें मतदान केंद्रों की संख्या 509 है इसमें कुल मतदाता संख्या 5 लाख 6162 है पुरुष मतदाताओं की संख्या जहां 251322 है तो महिला मतदाताओं की संख्या 254771 है इसी तरह से नगर पालिका परिषद तखतपुर रतनपुर और बोदरी में 15 15 वार्ड है तो नगर पंचायत बिल्हा कोटा और मल्हार में भी 15 ,15 वार्ड के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। सोमवार से ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई ऐसे में अब सभी शासकीय कम पर प्रतिबंध लग जाएगा इसके बाद अगले महीने चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद फिर से छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार बढ़ेगी।एक साथ दोनों चुनाव कराना इतना आसान भी नही कहा जा सकता।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button