व्यापार

भारतीय रिजर्व बैंक ने तमाम बैंकों को अलट किया…….अब यूपीआई के जरिये ग्राहकों के बैंक खातों से पैसे उड़ा सकते

मुंबई । आपके बैंक खाते पर एक नए तरह का खतरा मंडरा रहा है। इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के तमाम बैंकों को अलर्ट भी जारीकर दिया है। आरबीआई ने कहा है कि जालसाजों ने ठगी का नया तरीका अपना लिया है। ये जालसाज अब यूपीआई के जरिये ग्राहकों के बैंक खातों से पैसे उड़ा सकते हैं। इसके तहत जालसाज ग्राहकों को एक ऐप ऐनीडेस्क डाउनलोड करने के लिए भेजता है। इसके बाद हैकर्स पीड़ित के मोबाइल पर आए 9 डिजिट कोड के जरिये उसके फोन को रिमोट पर ले लेता है। जैसे ही जालसाज इस ऐप कोड को अपने मोबाइल फोन में डालता है, वह पीड़ित से कुछ परमिशन मांगता है, जैसा कि अन्य ऐप को डाउनलोड करने के बाद होता है। इससे जालसाज की पीड़ित के मोबाइल फोन तक पहुंच बन जाती है और वह गलत तरीके से ट्रांजैक्शंस को अंजाम देता है। आरबीआई के मुताबिक, फर्जीवाड़े के इस तरीके का इस्तेमाल यूपीआई या वॉलेट जैसे पेमेंट से संबंधित किसी भी मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिये ट्रांजैक्सन के लिए किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button