भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक संचारण संधारण वृत्त प्रदीप सिंह चौहान की अध्यक्षता में बीते बुधवार को प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, लाइन स्टाफ एवं मीटर वाचक की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भोपाल वृत्त अंतर्गत आने वाले सभी मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक करने के निर्देष जारी किये हैं। श्री चौहान ने नॉनपेयी उपभोक्ताओं की बकाया राशि की शत-प्रतिशत वसूली, मीटर वाचकों को सही मीटर रीडिंग लेने एवं बडे बकायादारों पर राजस्व वसूली हेतु प्रभावी कार्यवाही जैसे लाइन विच्छेदित करना, ट्रासंफार्मर निकालना आदि कार्य के लिए उचित निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने बड़े बकायादारों के नाम लिखे हुए फ्लेक्स बनाकर ग्राम के प्रमुख स्थानों चौक-चौराहों तथा ग्राम पंचायत परिसरों में लगाने हेतु निर्देशित किया। महाप्रबंधक ने बड़े बकायदारों के नाम की सूची प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित करके सार्वजनिक करने हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक में लास आफ यूनिट को कम करने तथा सी.आर.पी.यू बढ़ाने NDL/IP/WW/SL/UR DL केटेगरी के बंद करने, खराब मीटर तत्काल बदलने एवं मानसून अवधि हेतु विधुत व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।