छत्तीसगढबिलासपुर

 एक बार फिर 21 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने 10 हजार यात्रियों को लौटाए टिकट टिकट की राशि

बिलासपुर । एक बार फिर 21 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने 10 हजार यात्रियों को टिकट टिकट के पैसे लौटाएछत्तीसगढ़ के रेलयात्रियों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अकलतरा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी और आटो सिग्नलिंग के काम के चलते रायगढ़-गोंदिया, जनशताब्दी समेत 21 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को 11 से 16 जुलाई तक रद्द कर दिया है। साथ ही 11 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया है। एक बार फिर 21 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने 10 हजार यात्रियों को टिकट टिकट के पैसे लौटाए इन ट्रेनों  को रद्द कर दिए जाने से दिल्ली, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र जाने वाले कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को फिर से अपना कार्यक्रम बनाना पड़ रहा है। अब तक रेलवे ने 10 हजार टिकटों का पैसा रिफंड किया है। ऐसे हालात में जो ट्रेनें पटरी पर दौड़ रही है, वे सभी फुल हैं। इसमें कई ट्रेनों में वेटिंग 300 के पार तक पहुंच गई है। अब फिर से 21 ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर 21 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने 10 हजार यात्रियों को टिकट टिकट के पैसे लौटाए रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अकलतरा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी व ऑटो सिग्नलिंग का काम 12 जुलाई से 16 जुलाई तक किया जायेगा। इसके कारण 21 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रद रहेगी, जबकि 11 ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त किया जायेगा। उनका दावा है कि सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास कर रहा है। इसके पूरा होते ही ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी।
ये एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द 
11 से 15 जुलाई तक ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस।
12 से 16 जुलाई तक ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस।
11,12,14,15 व 16 जुलाई को ट्रेन नंबर 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेसष
12,13,15,16 व 17 जुलाई को ट्रेन नंबर 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस।
13 जुलाई को ट्रेन नंबर 18249 रायपुर-कोरबा,हसदेव एक्सप्रेस।
14 जुलाई को ट्रेन नंबर 18250 कोरबा-रायपुर,हसदेव एक्सप्रेस।
14 जुलाई को ट्रेन नंबर 18251 रायपुर-कोरबा,हसदेव एक्सप्रेस।
15 जुलाई को ट्रेन नंबर 18252 कोरबा- रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस।
ये पैसेंजर ट्रेनों रद्द 
12 से 16 जुलाई तक ट्रेन नंबर 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल।
12 से 16 जुलाई तक ट्रेन नंबर 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल।
12 से 16 जुलाई तक ट्रेन नंबर 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल।
11 से 15 जुलाई तक ट्रेन नंबर 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल।
12 से 16 जुलाई तक ट्रेन नंबर 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल।
12 से 16 जुलाई तक ट्रेन नंबर 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल।
11 से 15 जुलाई तक ट्रेन नंबर 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल।
12 से 16 जुलाई तक ट्रेन नंबर 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल।
12 से 16 जुलाई तक ट्रेन नंबर 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल।
11 से 15 जुलाई तक ट्रेन नंबर 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल।
12 से 16 जुलाई तक ट्रेन नंबर 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल।
13 एवं 14 जुलाई को ट्रेन नंबर 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल।
13 एवं 14 जुलाई को ट्रेन नंबर 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button