छत्तीसगढ

राजधानी में महिला थाना प्रभारी को ACB ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार….*

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में ACB की बड़ी कार्रवाही का मामला सामने आया. रायपुर में दहेज प्रताड़ना के मामले में अपराध दर्ज करने के नाम पर रिश्वत लेते रायपुर महिला थाने की TI वेदवती दरियो को ACB ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया है. महिला थाना प्रभारी ने प्रार्थिया प्रीति बंजारे से पति के खिलाफ FIR दर्ज करने के नाम पर 50 हजार की मांग की थी. जिसके बाद महिला के साथ 35 हजार में सौदा हुआ.

वहीं शुक्रवार को सुबह महिला थाना टिआई Vedvati Dariyo ने पैसे कम होने की वजह से प्रार्थिया को वापस भेजते हुए शाम को पूरे पैसे लेके आने को कहा. इसी दौरान एसीबी की टीम ने टीआई दरियो (Vedvati Dariyo) को रंगे हाथों नगदी के साथ पकड़ लिया. फिलहाल इस मामले में ACB/EOW की कार्रवाई जारी है.छत्तीसगढ़ में ACB की इस कार्रवाही की चर्चा जोरो पर है.

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button