बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। एसपी कार्यालय से ड्यूटी के बाद घर लौट रही महिला आरक्षक की एक्टिवा को कार के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद कार का ड्राइवर उतरकर आरक्षक को धमकाते हुए जाने से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस के आते ही ड्राइवर वाहन लेकर भाग निकला। आरक्षक ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस लाइन में रहने वाली शोभा तिर्की आरक्षक हैं। उनकी पोस्टिंग एसपी कार्यालय में है। सोमवार की शाम पांच बजे ड्यूटी के बाद वे निजी काम से सीपत चौक की ओर जा रही थीं। नेहरू चौक के पास जजेस हास्टल के सामने पीछे से आ रही कार के चालक ने उनकी एक्टिवा को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद कार से उतरकर ड्राइवर ने आरक्षक को गालियां दी।
इसका विरोध करने पर वह महिला आरक्षक को जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच पुलिस की पैट्रोलिंग टीम वहां पहुंच गई। पुलिस की टीम ने उससे घटना के संबंध में पूछताछ की तो वह अपनी कार लेकर भाग निकला। महिला आरक्षक ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर कार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।