छत्तीसगढ

विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल ने राहुल गांधी का जलाया पुतला…..*

*जीपीएम छत्तीसगढ़ उजाला*

आज दुर्गा चैौक पेंड्रा मे विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल ने राहुल गांधी के द्वारा दिये बयान जिसमे उन्होंने हिदु समाज को हिंसक व आक्रमक बताया जिस के विरोध ने आज दिनांक 03.07.24 को दुर्गा चौक मे राहुल गांधी का पुताला जलाया ओर उसे हिन्दु समाज से माफी मांगने की बात कही ।बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे और राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए।

48114b5d-1040-4384-801c-15836fe254cc
संत स्वामी परमात्मानंद गिरी जी ने कहा देश के
संवैधानिक पद पर बैठ कर देश के बहुसंख्यक समाज को हिंसक कहना हिंसा भड़काने वाली बात है। विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदु परिषद बजरंग दल के जिले के सभी अधिकारी की उपस्थिति थी जिसमे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, जिला सह मंत्री प्रकाश साहू, बजरंग दल ज़िला सयोजक सागर पटेल, ज़िला कोषाध्यक्ष आनंद साहू,रामजी श्रीवास,प्रिया त्रिवेदी, वैशाली पाण्डेय, पायल वैष्णव, कशिश साहू,संजना साहू,दिशा मानिकपुरी,संतोष साहू,भूपेंद्र चौधरी, देवांश तिवारी, नवीन विश्वकर्मा,प्रदीप कुमार, श्रावण,छोटू यदुवंशी,अमन गुप्ता,मौसम ताम्रकार, शुभम गुप्ता,सुजीत यादव,विशाल साहू,शैलेश जयसवाल, दीपक पटेल,राहुल पटेल,रतन विश्वकर्मा,मुकेश जयसवालप्रकाश केशरवानी,विष्णु चौरसिया,वीरेंद्र पंजाबी, ईश्वर सारथी,अंकित रजक,रामकुमार,सचिन पांडे,अजय साहू,हिरेंद्र सिंग,सूरज साहू,पूरन यादव,लाला राम,सुभाष,दुर्गेश अमलेश ,मकरंद सिंग,आकाश शर्मा,प्रिंस पटेल,प्रकाश पटेल, उत्तम सिंह ठाकुर,दीपू कुशवाहा, चंदन सिंह,विकाश यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button