छत्तीसगढ़ उजाला
दिल्ली से सीएम साहब के आते ही प्रदेश सरकार में काम की गति थोड़ी बढ़ गयी है.मुख्यमंत्री अब बड़े फैसले लेने के मूड में आ गए है.प्रदेश के कई जिला कलेक्टरों को बदलने की चर्चा शुरू हो गयी है.बस्तर सरगुजा सहित कवर्धा बिलासपुर रायपुर के कलेक्टरों को बदलने का आदेश आ सकता है.आने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी सांय सरकार कड़े कदम उठा सकती है.
बस्तर के एक आईएएस से कुछ ज्यादा नाराजगी की बात भी सुनने में आ रही है.हाउस के लोगो का काम नहीं करने का खामियाजा कलेक्टर को हो सकता है.साथ ही काफी समय से कई जिलों में बैठे कलेक्टरों को भी सांय सरकार हटा कर मंत्रालय में पदस्थ कर सकती है.
डायरेक्ट आईएएस अफसरों को भी कमिश्नर बनाने का फैसला आ सकता है.इसमें सचिव स्तर के आईएएस अफसरों को कमिश्नर बनाकर भेजा जा सकता है.इसके साथ ही जीएसटी,हाउसिंग बोर्ड सहित स्वास्थ्य में भी बड़ा बदलाव होने की सम्भावना है.