छत्तीसगढ

*सियासत….* *महाकुंभ को लेकर शुरू हुई जुबानी जंग…… दो पूर्व मुख्यमंत्री आमने सामने….. एक ने कहा कि लगा लो खारुन में ही डुबकी….*….

सियासत….

रायपुर@ CGUJALA

छत्तीसगढ़ में कुंभ स्नान को लेकर भी आरोप प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया।छत्तीसगढ़ का पूरा मंत्रिमंडल विधायकों सहित कल प्रयागराज गया था।जिसमे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायकों के महाकुंभ स्नान को लेकर भी सियासत तेज हो गई है। इस बार दो पूर्व मुख्यमंत्री की चर्चा बनी हुई है।एक पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष है।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमने-सामने हैं। दोनों ने एक-दूसरे पर सियासी हमला बोलते हुए तंज भी कसा है। कल विशेष विमान से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों महाकुंभ पहुंचे थे।

महाकुंभ रवाना होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा, जिनके तकदीर में नहीं है, वो कुंभ नहीं जा रहे हैं। तकदीर वाले ही कुंभ जा रहे हैं। उन्होंने कहा, तकदीर डॉ. रमन सिंह नहीं लिख सकता, जिनके तकदीर में नहीं है, वो छत्तीसगढ़ की खारून नदी में डुबकी लगा सकते हैं।विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया है। उन्होंने भी तंज कसते हुए कहा, मंत्री ओपी चौधरी, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, विधायक अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत भी प्रयागराज नहीं जा रहे है। इनकी तकदीर का क्या?

उन्होंने कहा, किस्मत ऊपर वाले के हाथ में है। किसको बुलाता है, किसको नहीं, उनके ऊपर है। उन्होंने आगे कहा, मेरी आस्था पूरी है। मेरे जीवन की पहली यात्रा ही प्रयागराज रही। संगम में बीच में जाकर नाव से कूदा था, तब मैं 5 साल का था। मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायकों के प्रयागराज दौरे को लेकर उन्होंने कहा, ऐसे पर्व में जब बहुत ज्यादा भीड़ है तो वीआईपी लोगों को अवॉइड करना चाहिए। वीआईपी मूवमेंट से काफी ज्यादा अव्यवस्था हो जाती है।छत्तीसगढ़ की सियासत में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बयान की चर्चा जोरों पर है।वैसे कोई भी नेता बयानबाजी के मौके में ही रहता है।सत्ता और विपक्ष में अब महाकुंभ को लेकर जुबानी जंग खुलकर चल रही है।इसी बीच महाकुम्भ में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट भी गंगा स्नान करने पहुचे है।अब इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्या कहेंगे?

राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी महाकुंभ को लेकर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साध रही है। इसके चलते पार्टी के बड़े नेताओं ने अब तक संगम में स्नान नहीं किया। लेकिन सचिन पायलट ने इस परंपरा को तोड़ते हुए खुद महाकुंभ में शामिल होकर नया संदेश दिया।सचिन पायलट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “आज श्रद्धा और आस्था के प्रतीक महाकुंभ में संगम स्नान किया। इस पवित्र अवसर पर देश-प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली की कामना करता हूं।” उन्होंने महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की भागीदारी पर खुशी जताई और इस आयोजन को आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर बताया।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button