सागर। मालथौन थाना क्षेत्र के गंभीरिया गांव में मारपीट के बाद मौका मुआयना करने पहुंचे नौनिया चौकी प्रभारी पर आरोपितों ने हमला कर दिया। चौकी प्रभारी को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें मालथौन से सागर रेफर कर दिया गया है। वहीं गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है। हमले के बाद आरोपित घर और गांव छोड़कर भाग गए हैं।मालथौन थाना प्रभारी योगेंद्र दांगी ने बताया कि रविवार की रात गंभीरिया गांव निवासी जितेंद्र ने पुष्पेंद्र लोधी के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी, जिसके बाद पुलिस ने जितेंद्र पर गंभीर धाराओं के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरू की। सोमवार शाम नोनिया पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आरके जोरम गांव में विवेचना के लिए गए हुए थे। उनके साथ पुलिस की गाड़ी का चालक व एक पुलिसकर्मी भी था।जब चौकी प्रभारी अपना काम कर रहे थे, तभी वहां पर आरोपित भी आ गया और गालीगलौज करने लगा। एसआई जोरम ने आरोपित को गाली देने से मना किया तो उसने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपित के साथ उसके पिता हनुमत, मां रूपमति, बहन निधि भी वहां आ गए और वह भी एसआई जोरम के साथ लिपट पड़े और वहां से खींचकर उसे अपने घर ले गए, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारी के सिर पर हमला कर दिया, जिसमें वह लहूलुहान हो गए।
Related Articles
Check Also
Close
-
शादी का झांसा दे रेप का आरोपी गिरफ्तारJune 13, 2024