बदमाशों ने नाबालिग को रोककर शराब पीने को मांगे रुपये, मना करने पर चाकू से किया वार
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। गैरेज से काम कर लौट रहे नाबालिग को रोककर बदमाशों ने शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल नाबालिग ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह गैरेज से काम खत्म कर अपने घर की ओर जा रहा था। जबड़ानाला के पास अशोकनगर सरकंडा निवासी प्रकाश निर्मलकर उर्फ छोटू(20) और विजयापुरम अटल आवास में रहने वाले आशुतोष साहू उर्फ शूटर(20) ने उसे रोक लिया। युवकों ने नाबालिग से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर युवकों ने उससे मारपीट की। इस बीच उन्होंने नाबालिग पर धारदार हथियार से हमला किया। हमले में घायल नाबालिग किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचा। उसने घटना की जानकारी स्वजन को देकर सरकंडा थाने में शिकायत की। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित युवकों के कब्जे से धारदार हथियार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।