मध्यप्रदेशराज्य

ATM में जरा सी चूक से नुकसान, रुपया ले गया बदमाश, बैंक अधिकारी बोले- कंफर्म बटन क्यों नहीं दबाया

उज्जैन ।   अगर आप एटीएम से खाते में रुपये जमा करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी चौंकाने वाली है, क्योंकि सिर्फ कंफर्म बटन न दबाने पर एक युवक को 75,000 रुपये की चपत लग गई। खाते में रुपये जमा न होने पर युवक बैंक के अधिकारियों के पास पहुंचा। वहां बैंक आधिकारियों ने कहा कि रुपये एटीएम में जमा ही नहीं हुए तो फिर हम इसे क्यों लौटाएं। उन्होंने कंफर्म बटन न दबाने की बात कह कर रुपये लौटाने से मना कर दिया। अब युवक ने फुटेज के आधार पर युवक को पकड़ने के लिए थाना माधव नगर में एक आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार श्री राम नगर में रहने वाले कमलेश जाटवा का खाता सिटी यूनियन बैंक में 500101012570323 पर है। उसका एटीएम फ्रीगंज में माहेश्वरी नमकीन के सामने मुंगी चौराहा पर है। कमलेश 20 मई को दोपहर को 2:30 से 2:40 के बीच वह एटीएम मशीन से 75,000 रुपये जमा करवाने पहुंचा था जहां उसने मशीन मे 50- 500 रुपये के नोट डाले थे। उसने एटीएम मशीन में यह राशि डाल तो दी थी लेकिन यह राशि जमा होने का उसे ना तो कोई मैसेज मिला और ना ही कोई स्लिप। कमलेश को लगा मशीन में कुछ गड़बड़ी होने के कारण अभी मैसेज नहीं आया होगा। इसके बाद वह निश्चित हो गया, लेकिन जब 21 मई तक उसे कोई मैसेज नहीं मिला तो वह बैंक पहुंचा और उसने पासबुक में खाते का बैलेंस चेक करवाया जब उसे पता चला कि एटीएम से डाले गए 75000 उसके खाते में जमा नहीं हुए हैं। उसने तुरंत इस बात की शिकायत बैंक के अधिकारियों को की। अधिकारियों ने उसे 26 मई को बैंक पर बुलाया था और एटीएम के सीसीटीवी फुटेज बताकर कहां की आपने एटीएम में रुपये जमा करने का प्रयास तो किया था, लेकिन कंफर्म बटन न दबाने के कारण यह रुपये मशीन में जमा ही नहीं हुए। इन अधिकारियों ने कमलेश को एक अन्य सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया जो की 20 मई की दोपहर 2.43 से 2.46 के बीच का था जिसमें एक युवक एटीएम पर पहुंचा था। जिसने एटीएम से राशि निकालने या जमा करने के लिए जैसे ही कोई बटन दबाया वैसे ही उसे 75,000 की राशि मिल गई थी जिसे लेकर वह कुछ देर में ही रफूचक्कर हो गया। बैंक अधिकारियों द्वारा यह राशि न दिए जाने पर कमलेश ने थाना माधवनगर में एक आवेदन दिया है जिसमें उसने घटना के दोनो सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को बताए हैं जिससे कि पुलिस एटीएम से 75,000 ले जाने वाले युवक का पता लगाकर उससे यह राशि कमलेश को वापस दिलवाएं। 

अन्य दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही पुलिस

बताया जाता है कि मामले में माधव नगर थाना पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कमलेश द्वारा दिए गए सीसीटीवी फुटेज के बाद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं जिससे कि वह जल्द से जल्द इस युवक तक पहुंच सके।

News Desk

Related Articles

Back to top button