राज्य

दिल्ली से चलने वाली विशेष दरभंगा हमसफर और पटना स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन देरी से होंगी रवाना

बारिश और अलग-अलग स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है। बृहस्पतिवार को 15 से अधिक ट्रेनें दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर दो घंटे से अधिक विलंब से पहुंची। सबसे अधिक विलंब से दरभंगा और बरौनी से नई दिल्ली आने वाली हमसफर एक्सप्रेस चल रही हैं।

दोनों ट्रेनें लगभग पौने आठ घंटे के विलंब से चल रही हैं। देरी से चलने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। आनंद विहार टर्मिनल-गया विशेष (02398) एक्सप्रेस सुबह 8.20 की जगह 4.10 घंटे की देरी से दोपहर 12.55 बजे चलेगी।

वहीं, नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस (02570) सवा तीन घंटे और नई दिल्ली-पटना समर स्पेशल (02394) साढ़े चार घंटे के विलंब से रवाना होगी।

News Desk

Related Articles

Back to top button