मध्यप्रदेशराज्य

दामाद ने सोते समय ससुर की चाकू मारकर हत्या की

छिंदवाड़ा में हर्रई के ग्रामीण अंचल में आधी रात को एक सनकी युवक ने अपने ससुर की चाकू मार कर हत्या कर दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। पूरा विवाद एक महीने पुराना बताया जा रहा है। मृतक राजू उर्फ पप्पी उइके 50 साल परासिया के वार्ड नंबर सात में रहता है, वह अपनी बेटी टीना भलावी और पत्नी लक्ष्मी के साथ हर्रई के मेढ़की गांव में बकराई कार्यक्रम में शामिल होने गया था। यहां टीना भलावी के पति विकास भलावी निवासी छोटी कुंडाली के साथ विवाद हो गया, जिसके बाद विकास ने अपने भाई के साथ मिलकर उस पर चाकू और गुप्ती से हमला कर दिया।

हमले में बुरी तरह से घायल राजू को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है। वहीं, विवाद के बाद गांव में सनसनी फैल गई।दरअसल, आरोपी विकास की पत्नी टीना भलावी एक महीने से अपने मायके परासिया में रह रही थी।दोनों के बीच में अनबन चल रही थी, जिसको लेकर आरोपी और उसके ससुर में कहासुनी हो गई थी। ऐसे में आधी रात को जब विकास का ससुर राजू गहरी नींद में था, उस समय विकास अपने भाई के साथ हथियार लेकर आया और उसके साथ मारपीट कर उसकी जान ले ली।

News Desk

Related Articles

Back to top button