नई दिल्ली । आईजीआई एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग मामलों में यात्रियों के बैग से कारतूस बरामदगी का मामला सामने आया है। दोनों आरोपित यात्रियों को विदेश जाना था। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में प्राथमिकी कर जांच की जा रही है। पूछताछ में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं आरोपितों ने नहीं दिया। छानबीन जारी है। पहले मामले में दुबई जा रहे यात्री के बैगेज की जब जांच की गई तो उसमें कारतूस की आकृति स्कैनिंग के दौरान नजर आई। इसके बाद बैगेज जांच स्थल पर मौजूद कर्मियों ने पूरे बैगेज को खोलकर तलाशी ली। इसी दौरान एक कारतूस मिला। इसके बाद आरोपित यात्री से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम कीस ब्रेडली है। मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका नागरिक कीस दुबई जा रहा था। अभी इस मामले की जांच चल ही रही थी कि तभी कारतूस बरामदगी का एक और मामला सामने आ गया। इस मामले में आरोपित यात्री को शिकागो जाना था। टर्मिनल 3 पर जब उसके बैगेज की स्केनिंग हो रही थी, तब उसमें कारतूस की आकृति नजर आई। इसके बाद हुई तलाशी के दौरान उसमें से एक के बाद एक कुल चार कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम हरभजन सिंह बताया। जब पुलिस ने उससे कारतूस को लेकर कागजात दिखाने को कहा तो उसने हथियार से जुड़े लाइसेंस की कापी दिखाई। यह हथियार उत्तर प्रदेश के लिए ही मान्य था। सुरक्षाकर्मियों ने इसपर उससे पूछा कि वह कारतूस क्यों ले जा रहा था, तब उसका उत्तर असंतोषजनक पाया गया।
Related Articles
Check Also
Close